उत्तर प्रदेश के अलीगढ में महिला कांस्टेबल हेमलता ने फांसी लगाकर जान दे दी। हेमलता की मौत के मामले में दरोगा संदीप कुमार व सिपाही कुलवीर बलियान पर सुसाइड के लिए उकसाने की FIR दर्ज हुई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हेमलता व दरोगा संदीप शादी करना चाहते थे। इस बीच दरोगा का दूसरे जिले में ट्रांसफर हो गया। तबादले के बाद थाने के ही सिपाही कुलवीर से उसकी दोस्ती हुई। दोनों ने विवाह की बात की। अब हेमलता ने फैमिली क़ो मैसेज दिया था की वह कुलवीर क़ो परिवार से मिलाने ला रही है, मगर इससे पहले ही उसकी जान चली गई।

स्टेटस पर लिखा- किसी को हर्ट नहीं करना चाहती

आत्महत्या करने से पहले महिला सिपाही हेमलता काफी दुखी थी। उनके वाट्सएप स्टेटस पर लिखी लाइनों से यही समझा जा रहा है। स्टेटस पर लिखा था कि ‘वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हैं’। यह देख उसके करीबियों में हलचल मच गई थी। लेकिन, जब तक दोस्त महिला सिपाही तक पहुंच पाते, वह जान दे चुकी थीं।