चंडीगढ़। पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के सभी 5 उम्मीदवारों को गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. रिटर्निंग ऑफिसर एवं विधानसभा सचिव सुरिंदर पाल ने यह जानकारी दी. चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया. जो चुने गए हैं, उनमें राजनेता संदीप कुमार पाठक, राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिक्षाविद् अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा शामिल हैं. आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है.

दिल्ली: एलएनजेपी अस्पताल में अत्याधुनिक वीडियो-यूरोडायनामिक लैब का उद्घाटन, बाल मूत्र रोगों के लिए ऐसी पहली प्रयोगशाला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं राघव चड्ढा

पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से जीते और विधायक बने. वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे. फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी विधायक सौरभ भारद्वाज को दी गई है. वहीं दिल्ली IIT के प्रोफेसर संदीप पाठक केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने में योगदान देने के लिए पार्टी में शामिल हुए थे. वह कई सालों से पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. उन्हें आप का चाणक्य कहा जाता है. प्रसिद्ध क्रिकेटर और भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह 1998 से 2016 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और अपनी अद्भुत और अनोखी गेंदबाजी से देश के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

केजरीवाल सरकार ने की तैयारी, दिल्ली में 1 अगस्त से मिलने लगेगा प्रदूषण का रियल टाइम वास्तविक डाटा

अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा भी पहुंचे राज्यसभा

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और चांसलर अशोक मित्तल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम और समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं. एक सामान्य परिवार में जन्में मित्तल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कामयाबी हासिल की और इतना कुछ हासिल किया. पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्होंने जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना की और यह भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक बन गया, जिसमें 50 से अधिक देशों के छात्र पढ़ाई करते हैं. लुधियाना के प्रख्यात व्यवसायी अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं. उन्होंने इसकी स्थापना तब की थी, जब उनके परिजनों ने कैंसर के कारण अपनी जान गंवा दी थी और बताया जाता है कि ट्रस्ट की स्थापना के बाद से इसने 160 से अधिक कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज किया है.

नगर निकायों के एकीकरण से दिल्ली में मेयर की अहमियत होगी बहाल, तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने 3 भागों में किया था विभाजित

राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद राघव चड्ढा ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

इधर आम आदमी पार्टी के दिल्ली के राजेंद्रनगर से विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास को मिलकर सौंपा. यह उन्होंने तब किया जब उन्हें आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजा है. इस्तीफा सौंपने के दौरान राघव चड्ढा थोड़े भावुक नजर आए, साथ ही उन्होंने सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी आभार व्यक्त किया. सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने राघव चड्डा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी, साथ ही कई नेता चुटकी लेते हुए भी नजर आए. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पंजाब में पार्टी को जीत दिलाने के लिए राघव चड्ढा ने अहम रोल अदा किया, इसके बाद अब पार्टी उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप रही है. सोमवार को उन्होंने अपनी मां के साथ नामांकन भी दाखिल किया और राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने भी गए. ऐसे में वह विधानसभा के सदस्य नहीं बने रह सकते थे.