रायपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेल की अपने सभी कोचों पर स्वच्छ भारत और राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करने की योजना है. रेलवे बोर्ड ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा और इस दौरान गांधी जयंती के अवसर पर रेलवे की यह योजना शुरू होगी.

रेलवे ने ऐसे 43 स्टेशनों की पहचान की है, जिनका महात्मा गांधी के साथ विशेष संबंध है. इन स्टेशनों को थीम आधार पर पेंट किया जाएगा और 28 अन्य निकटवर्ती प्रसिद्ध जगहों पर व्यापक स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी. इन 43 स्टेशनों में दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, सूरत, दानापुर, आसनसोल, बेंगलुरु, वडोदरा और अन्य प्रसिद्ध स्टेशनों में पुरी, अमृतसर, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र शामिल हैं.

बोर्ड ने अक्तूबर 2018 से शुरू होकर अगले छह महीनों के लिए थीम भी तय की है. इनमें स्वच्छता, अहिंसा, स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा, सांप्रदायिक एकता, अस्पृश्यता का खात्मा और महिला सशक्तिकरण शामिल हैं. जोनल रेलवे को चिह्नित स्टेशनों पर इन थीम के अनुसार पेंट करने के लिए कहा गया है.