बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के पलारी स्थित उपपंजीयक कार्यालय सहकारी समिति में आज एसीबी की टीम ने दबिश देते हुए वहा के सब आडिटर को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। सब आडिटर का नाम गणेश राम वैष्णव बताया जा रहा है।
जिसने सहकारी समिति खैरा के प्रबंधक से आडिट के नाम पर 7000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत समिति के प्रबंधक ने एसीबी से की. जिसके बाद एसीबी ने कार्यवाही करते हुए सब आडिटर गणेश राम वैष्णव 7000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने गणेश से पूछताछ शुरू कर दी है । संभावना जताई जा रही है की इसके द्वारा पूर्व मे भी इसी तरह से कई लोगो से रिश्वत ली गई है जिसका खुलासा पूछताछ के बाद हो सकेगा ।