प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के खिलाफ स्टूडेंट्स लगातार आवाज उठा रहे हैं. वहीं सोमवार को यहां हुए बवाल और छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है. विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय गार्डों और विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. हम यहां से टस से मस नहीं होंगे.

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति को अवैध बताने वाले छात्र नेता अजय यादव सम्राट का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्रों के ऊपर जिस तरह से बर्बरता पूर्वक हमला करवाया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राड, लाठी-डंडे और राइफल से फायरिंग की गई. स्थानीय प्रशासन कुलपति और उनके जस्टिस पति के दबाव में छात्रों के ऊपर एफआईआर दर्ज करा रहा है, जबकि छात्रों को निशाना बनाकर विश्वविद्यालय गार्ड्स ने छात्रों के ऊपर जानलेवा हमला किया. छात्रों को बुरी तरह से लाठी-डंडों और रॉड से पीटा गया, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के बाहर पिछले 886 से अधिक दिनों से चल रहा अनशन पूर्णकालिक अनशन में तब्दीत हो चुका है.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद यूनिवर्सिटी हिंसा : छात्र नेता की शिकायत पर 43 गार्डों के खिलाफ केस दर्ज, बवाल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

अजय यादव ने कहा कि सुरक्षा गार्डों ने कुलपति के इशारे पर ही छात्रों पर जानलेवा हमला किया. लिहाजा कुलपति और चीफ प्रॉक्टर डीएसडब्ल्यू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. छात्रों के ऊपर लूट जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी छात्र निंदा करते हैं. गार्ड के रुप में विश्वविद्यालय के गुंडों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने और वीसी को बर्खाश्त किए जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

फाइल फोटो

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक