रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के ऐतिहासिक भोजशाला सर्वे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। मुस्लिम पक्षकार ने हाईकोर्ट के आदेश की अवेहलना का आरोप लगाया है। वहीं याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष द्वारा सर्वे को रोकने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

कमाल मौलाना वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल समद एवं शहर काजी वकार सादिक ने कहा कि सर्वे में कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है। भोजशाला उत्खनन में मस्जिद की इमारत का मूल स्वरूप परिवर्तित कर दिया गया है। हम फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

राजधानी में मवेशी चोर सक्रिय: आधा दर्जन युवकों ने की गाय की चोरी, वारदात CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

अब्दुल समद के आरोपों पर याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं संयोजक भोजशाला मुक्ति यज्ञ के गोपाल शर्मा ने कहा कि, भोजशाला में एएसआई की टीम के द्वारा हाईकोर्ट के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। सर्वे में कोर्ट के सारे मापदंडों का ध्यान रखा जा रहा है, जो आरोप लगाए जा रहे वह अनर्गल है। प्रतिवादी द्वारा सर्वे की गोपनीयता को भंग किया जा रहा है।

कमलनाथ की चुनावी जनसभा: बीजेपी पर बोला हमला, राम मंदिर को लेकर पूछे ये सवाल…

न दीवार तोड़ी जा रही और न कोई स्तंभ

उत्खनन के आरोप का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, भोजशाला परिसर के अंदर और बाहर जो उत्खनन किया जा रहा है वह कोर्ट के निर्देश का पालन के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा इमारत की न दीवार तोड़ी जा रही और न ही कोई स्तंभ हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा मुस्लिम पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वह निराधार और हताशा से भरे हुए हैं। यह एक सर्वे रोकने का षड्यंत्र है।

Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में 61 प्रतिशत वोटिंग, क्या ओवर कॉन्फिडेंस में पिछड़ गया इस लोकसभा सीट पर मतदान ?

नमाज के बयान पर किया पलटवार
गोपाल शर्मा ने कहा कि, भोजशाला में कभी नमाज अदा नहीं की गई। सन 1935 में जब राजा बीमारी से जूझ रहे थे तब राजा के लिए दुआ करने के लिए एक दिन के लिए उन्हें स्थान दिया गया था। इसका कोई लिखित आदेश नहीं है। जिसे उन्होंने परंपरा बना दिया और राजनीतिक तुष्टीकरण के चलते सन 1980-82 के बीच नमाज प्रारंभ हुई। उन्होंने कहा हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमें भोजशाला का ‘टाइटल’ तय हो सके, क्योंकि एक ही स्थान पर पूजा और नमाज दोनों ही हो रही थी। जिससे पता नहीं चलता था कि ये मस्जिद है या मंदिर है। उन्होंने कहा यह सर्वे सत्य जानने के लिए हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H