अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बैतुल पहुंचे। आमला के ग्राम चुटकी में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में वोट की अपील की। कमलनाथ ने कहा कि बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं। यहां आकर बहुत खुशी होती है। रामू टेकाम को मैंने चुना है।

कमलनाथ ने चुनावी सभ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए। यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। मैं 40 साल तक सांसद रहा। मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना। आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है।

Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में 61 प्रतिशत वोटिंग, क्या ओवर कॉन्फिडेंस में पिछड़ गया इस लोकसभा सीट पर मतदान ?

भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया

कमलनाथ ने आगे कहा कि छिंदवाड़ा से तुलना कीजिए कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया। यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं। भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया। कोई प्रदेश में निवेश करने को तैयार नहीं। निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल है। भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है।

CM मोहन ने कमलनाथ पर कसा तंज: कहा- छिंदवाड़ा मॉडल कितना खोखला है सबने देखा, बोले- प्रदेश की सभी 29 सीटों पर खिलेगा कमल  

क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है…

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ किया। भाजपा भगवान राम की बात करती है कि राम मंदिर हमने बनवाया। क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है। राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना है। हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते। हमने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवाया। सरकार से मदद नहीं ली।

Lok Sabha Election 2024: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों ने दर्ज कराई अपनी नामजदगी, 11 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, 22 अप्रैल को नाम वापसी

स्कील सेंटर बनाकर युवाओं को रोजगार दिया

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हमने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया। छिंदवाड़ा के बाजारों में आज रोशनी है। रामू का साथ देने के पहले सच्चाई का साथ देना। बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं अब आजाद बनिए। उन्होंने कहा बैतूल का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है। मुझे यकीन है कि आप ऐसा फैसला लेंगे की आपका भविष्य सुरक्षित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H