कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा के पहले चरण में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। इन सीटों में जबलपुर लोकसभा की सीट भी शामिल रही। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक मतदान चला। 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यह पिछले चुनाव से 8 प्रतिशत कम है। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

क्या ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से कम हुई वोटिंग ?

जबलपुर लोकसभा सीट पर इस चुनाव में 2019 की अपेक्षा 8.46  प्रतिशत कम मतदान हुआ है। जिले में महज 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 69.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे अब सवाल उठ रहा है कि क्या ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से यहां मतदान पिछड़ गया। 

Lok Sabha Elections First phase: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर 67.08 फीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में पड़े सबसे ज्यादा वोट, इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत रहा सबसे कम

क्या प्रशासन ने भी अपने स्तर पर ठीक से प्रचार नहीं किया ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि जिले में हुए मतदान में पुरुष मतदाताओं में से 63.32 प्रतिशत मतदान किया, जबकि महिला मतदाताओं में से 58.61 प्रतिशत मतदान किया। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 26.31 प्रतिशत मतदान किया। इस तरह पूरा मतदान महज 61% पर ही सिमट गया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H