दिल्ली में आज आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच होने जा रहा है. शाम को फिरोजशाह कोटला अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. वीकेंड दिल्ली गेट, ITO मेट्रो स्टेशन पर भी दोपहर से होगी भीड़ होने और पहले मैच के उत्साह के चलते दर्शकों की भारी भीड़ आने की संभावना है. इसके कारण दोपहर बाद से लेकर रात तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक हेवी रह सकता है.

 इसके अलावा दिल्ली गेट और ITO के मेट्रो स्टेशन पर भी खासा रश देखने को मिल सकता है. चूंकि स्टेडियम के आसपास पार्किंग स्पेस सीमित है, इसे देखते हुए लोगों को चिह्नित जगहों पर ही गाड़ियां पार्क करने की सलाह दी गई है. सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस क्रेनें लगाकर जब्त भी करेगी.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मैच शनिवार शाम 7 बजे के करीब शुरू होगा और रात 11:30 बजे तक चलेगा. इसके लिए दर्शकों के आने का सिलसिला शाम 4-5 बजे से ही शुरू हो जाएगा और मैच खत्म होने के बाद रात 12-12:30 बजे तक स्टेडियम के आसपास भीड़ रहेगी. ऐसे में बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, आईटीओ, आसफ अली रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट, शांति वन, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, तिलक ब्रिज, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड और आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच रिंग रोड के कुछ हिस्से पर शाम को मैच शुरू होने से पहले और रात को मैच खत्म होने के बाद कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक हेवी रह सकता है.