हेमंत शर्मा, रायपुर। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से ज्यादा मृत्यु क्वारंटाइन सेंटर में हुई है. इनके कारणों की न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि छग में तेजी से कोरोना फैलने का प्रमुख कारण क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्थाएं हैं, जिसके लिए राज्य सरकार सीधे जिम्मेदार है.

अजय चंद्राकर के इस आरोप पर विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर भाजपा के अनुभवी नेता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कोरोना की शुरुआत हुई थी तो भाजपा नेता कहा थे. जनता जब परेशान थी तो भाजपा के किसी भी नेता ने सड़क पर उतरकर लोगों की मदद नहीं की.