रायपुर– रायपुर रेलवे से केंद्री तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. रात के अंधेरे में मनमाने घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. नाली निर्माण की बात करें तो आधे जगह पर 16 एमएम की सरिया तो कही 10 एमएम का उपयोग किया जा रहा है. कही सिंगल तो कही डबल सरिया लगाया जा रहा है. घटिया निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि रात में काम किया जा रहा है, ताकी भ्रष्टाचार का लोगों को भनक न लगे.

एक्सप्रेस वे का निर्माण रात के अंधेरा में गाड़ियों और मोबाइल की लाइट में कराई जा रही है. मजदूरों की जान जोखिम में डालकर काम लिया जा रहा है. गौरतलब है कि लगभग 6 सौ 50 करोड़ से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट में 22 किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है.

जब लल्लूराम की टीम मौके पर पहुंची तो इंजीनियर और ठेकेदार नौ दो ग्यारह हो गए. तो वहीं मजदूरों और वहां तैनात गार्ड ने बताया कि हम रात सात बजे आते हैं और सुबह 4 से 5 बजे तक काम करते हैं. जब गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के सवाल मजदूरों ने बताया कि हम क्या कर सकते हैं, हम इंजीनियर और ठेकेदार के कहे अनुसार काम करते हैं.

मजदूरों की जान जोखिम में डालकर काम लिया जा रहा है. सरिया के बीच मजदूर मोबाइल के टार्च के भरोसे काम करे रहे हैं,  और रातभर गाड़ियों का आने-जाने के शोर से बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा जारी है.

 

इन तमाम सवालों को लेकर जब रायपुर कलेक्टर बसवराजू एस के पास लल्लूराम की टीम पहुंची तो कलेक्टर ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. इतने गंभीर मुद्दे पर जिम्मेदार अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं. अगर आगे चलकर कुछ अनहोनी हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा ?