Aloe Vera and Coconut Oil Cold Cream: सर्दियों में रूखी और ड्राई स्किन की समस्या आम होती है. ऐसे में एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बनी होममेड कोल्ड क्रीम स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकती है. यह क्रीम नेचुरल होती है, इसलिए रोजाना इस्तेमाल के लिए भी अच्छी मानी जाती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका, इस्तेमाल और फायदे.
Also Read This: इन पोषक तत्वों की कमी से भी बालों की ग्रोथ हो जाती है कम, यहां जानें कैसे पूरी करें यह कमी

एलोवेरा जेल और नारियल तेल से कोल्ड क्रीम कैसे बनाएं
सामग्री
- 2 टेबलस्पून शुद्ध एलोवेरा जेल
- 1 टेबलस्पून नारियल तेल
- 2 से 3 बूंद विटामिन E कैप्सूल
Also Read This: अमरूद के पत्तों की चाय आंखों के लिए बेहद फायदेमंद, यहां जानें बनाने का तरीका और लाभ
विधि
- एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल डालें.
- इसमें नारियल तेल मिलाएं.
- चम्मच या हैंड ब्लेंडर से अच्छी तरह फेंटें, जब तक क्रीमी टेक्सचर न बन जाए.
- अब चाहें तो विटामिन E कैप्सूल मिलाकर फिर से अच्छे से मिक्स करें.
- तैयार क्रीम को एयरटाइट कंटेनर में भर लें.
- यह क्रीम 7 से 10 दिन तक फ्रिज में सुरक्षित रखी जा सकती है.
Also Read This: पकाने के बाद भी नहीं जाएगा पालक और मटर का हरा रंग, बस फॉलो कर लें ये टिप्स
इस होममेड कोल्ड क्रीम के फायदे
डीप मॉइस्चराइजेशन: एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और नारियल तेल नमी को लॉक करता है.
ड्राईनेस और रूखेपन से राहत: सर्दियों में फटी और खिंची हुई स्किन को आराम मिलता है.
Also Read This: ठंड में गाजर का हलवा नहीं, ट्राय करें पीनट हलवा, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे
स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए: नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है.
नेचुरल और केमिकल-फ्री: यह क्रीम सेंसिटिव स्किन के लिए भी बेहतर विकल्प है.
हल्की जलन और खुजली में मददगार: एलोवेरा की ठंडक स्किन को सुकून देती है.
Also Read This: ठंड में मिलने वाला सरसों का साग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यहां जानें बनाने का आसान तरीका
इस्तेमाल कैसे करें
- रात को सोने से पहले या नहाने के बाद चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से लगाएं.
- थोड़ी मात्रा लें और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
जरूरी सावधानियां
- पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
- अगर स्किन बहुत ऑयली या एक्ने-प्रोन है, तो मात्रा कम रखें.
- आंखों के अंदर क्रीम न जाने दें.
Also Read This: ठंड में मटर खाकर बनती है गैस? ये आसान तरीके अपनाएं, पेट रहेगा हल्का और आरामदायक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


