स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 सीजन में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल सीजन 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले दोनों नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ को 3-3 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करना है. हालांकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को टीम में शामिल कर लिया है.
बता दें कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले अपने तीन खिलाड़ी फाइनल कर लिए हैं. अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या के आलावा पिछले सीजन में केकेआर के लिए खेलने वाले शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद ले खेलने वाले राशिद खान को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 22 जनवरी तक नई टीमों को खिलाड़ियों को शामिल करने का समय दिया गया है.
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद ने तीनों खिलाड़ियों को भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपए देकर शामिल किया है.
नेहरा होंगे कोच, कर्स्टन हैं मेंटॉर
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अहमदाबाद की टीम ने मुख्य कोच बनाया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व में रह चुके कोच गैरी कर्स्टन को मेंटॉर की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी क्रिकेट डायरेक्टर हैं. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक