जशपुर। छत्तीसगढ़ – उत्तरप्रदेश की सीमा पर जशपुर जिले में बोलेरो सवार हथियारबंद लुटेरे एल्युमिनियम से लदे दो ट्रक लूट कर फरार हो गए. लुटेरों ने ट्रक लेकर भागने से पहले ड्राइवरों के हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया था. घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार को रात करीबन डेढ़ बजे दोकड़ा जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के दोकड़ा चौकी के कसजोरा नाले के पास लुटेरों ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने दोनों ट्रक के ड्राइवरों से मारपीट कर पास में ही उन्हें बांधकर भाग निकले. ड्राइवरों ने किसी तरह अपने को छुड़ाया और सुबह करीबन 4.30 बजे कुनकुरी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
जशपुर एसपी बालाजी रॉव ने बताया कि लूट की रिपोर्ट दर्ज होने के साथ पुलिस ने पूरे इलाके सहित सीमावर्ती इलाका में नाकेबंदी कर दी गई है. इसके अलावा आसपास के सभी जिले में घटना की सूचना दे दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.