रायपुर. मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सदन में घोषणा करते हुए कहा कि अब बाजार शुल्क ख़त्म किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि नगरीय निकायों में बाजार शुल्क नहीं लिया जायेगा. साथ ही नगरीय निकाय में सारे आवासों को फ्री होल्ड कर दिया जायेगा.

मंत्री ने सरकार की नीतियों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमने ओडीएफ को लेकर पहल किया है, ठीक उसी तर्ज पर हाउसिंग फ़ॉर आल के लिए पहल की जाएगी. कल ही कैबिनेट ने फैसला लिया है कि साढ़े तीज हजार करोड़ रूपये कर्ज लेकर इस योजना को तेजी से क्रियान्वित करेंगे.