Smart wearable कंपनी Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच GTR Mini लॉन्च कर दिया है. इसमें क्लासी फीचर्स का राउंड लुक है. लेटेस्ट वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ऐप्स का रेंज पैक मिलता है और 20 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. स्मार्टवॉच की कीमत 10,999 रुपए है.

Amazfit GTR Mini की स्पेसिफिकेशन

घड़ी का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें 1.28 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले है. AMOLED डिस्प्ले में HD रिजॉल्यूशन और कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है. स्मार्टवॉच के दाहिने किनारे पर एक स्क्वायर डायल है, जिसका इस्तेमाल यूजर इंटरफेस के माध्यम से नेविगेट करने के लिए कर सकते हैं. GTR मिनी में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम है. Amazfit GTR Mini का वजन लगभग 24.6 ग्राम है. अमेजफिट जीटीआर मिनी के साथ स्विमिंग, साइकिलिंग और वाकिंग जैसे 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

Amazfit GTR Mini के फीचर्स

वहीं वॉच के साथ अधिक विभिन्न स्पोर्ट्स के लिए डाटा को ट्रैक किया जा सकता है और यूजर्स वर्कआउट करने के बाद की रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं. वॉच में वाटर रेजिस्टेंट के लिए 5 एटीएम की रेटिंग मिली है. यानी वॉच को स्विमिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Read More – शतभिषा नक्षत्र में पहुंचे शनिदेव, तीन राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी, अपनी स्वराशि में विराजमान हैं शनि …

इसके अलावा, आप इस स्मार्टवॉच की मदद से अपने हेल्थ पर भी कड़ी नजर रख सकते हैं. आप इसकी मदद से हार्ट रेट मॉनेटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनेटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनेटरिंग कर सकते हैं. इसमें Zepp ऐप के जरिए चुनिंदा थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए सपोर्ट है.

Amazfit GTR Mini की कीमत

अमेजफिट जीटीआर मिनी को मिडनाइट ब्लैक, मिस्टी पिंक और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गई है. स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.