E-कॉमर्स साइट Amazon- Flipkart अपने कस्टमर्स के लिए ‘सेविंग्स डे सेल’ और ‘समर सेल’ लेकर आए हैं. Amazon की सेल 4 मई से शुरु होगी वहीं Flipkart की सेविंग्स डे सेल आज से यानी 3 मई से शुरू हो रही है. दोनो ही साइट में कई सारे प्रोडक्ट्स पर दमदार ऑफर्स है.
Flipkart की सेल में कस्टमर्स को Samsung Galaxy F12, Realme C20, Poco M3 और iPhone पर डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट के सेल पेज के मुताबिक, कस्टमर्स को TV, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ट्रिमर और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, नोटबुक, ईयरबड्स जैसे शानदार प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
बता दें Flipkart पर SBI कस्टमर्स को स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है और Amazon पर ICICI Bank, Kotak और RBL Bank कस्टमर्स को स्पेशल ऑफर मिलेंगे.
Flipkart में वेबसाइट पर सेल को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, Crazy Deals, Rush Hours, अर्ली बर्ड स्पेशल, तीनों की टाइमिंग बांट दी गई है. Crazy Deals में 12am, 8am aur 4pm पर नई डील मिलेंगी. Rush Hours में 4 मई तक अर्ली बर्ड स्पेशल सेल मिलेंगी. Tick Tock Deals में 12pm से 10pm तक कम कीमत पर आइटम बिकेंगे.
इसे भी देखे – Online पेमेंट करते है? तो ये खबर आपके काम की है
Amazon सेल में OnePlus, Tecno, LG, Intel और Fujitsu जैसे ब्रांड फोकस में रहेंगे. सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और टीवी से लेकर फ्रिज और AC जैसे आइटम पर पर डिस्काउंट मिलेगा. अमेजन के सेल पेज के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 Lite 4G, Xiaomi 11 Lite NE 5G और Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन डिस्काउंट पर मौजूद होंगे.
Amazon Summer Sale में वेबसाइट पर Blockbuster Deals, Buy More Save More और Amazon Combos जैसी डील के साथ अमेजन कूपन भी मिलेंगे.
इसके अलावा कस्टमर Mi Notebook Ultra i5, Boat Airdopes 141, Amazfit GTS 2 Mini, GoPro HERO9 Waterproof Action Camera, Redmi 32 HD Ready Smart TV, OnePlus 43 Y1S, Samsung 253L Inverter Refrigerator और Whirlpool 1.5 Ton AC पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं.
Flipkart Big Savings Day Sale जहां आज से शुरु हो रही है वही Flipkart Plus Members के लिए यह सेल 2 मई से ही शुरू है. यह सेल 8 मई तक लाइव रहेगी. SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक