दिल्ली। देश में लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों का घर से निकलना बंद है। ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान खरीदने में भी दिक्कत हो रही है। अब अमेजन ने लोगों की सुविधा के लिए अच्छी स्कीम लांच की है।
आनलाइन ई कामर्स साइट अमेजन ने भारतीय ग्राहकों के लिए ‘अमेजन पे लेटर’ सुविधा लांच की है। इसकी खास बात ये है कि इस सेवा में ग्राहक अमेजन पर लिस्टेड उत्पाद खरीदने के बाद अगले महीने बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिये भुगतान कर सकेंगे। इस स्कीम को इसीलिए कंपनी ने पे लेटर स्कीम का नाम दिया है। अगर भुगतान की राशि बड़ी हुई तो कंपनी चस पर जरूर 1.5 से 2 फीसदी ब्याज लगाएगी। आप चाहें तो नामिनल ब्याज पर किश्तें भी बंधवा सकते हैं।
कंपनी आम लोगों को राहत देने के साथ अपने पोर्टल से जुड़े छोटे कारोबारियों की भी मदद करेगा ताकि उनको फिर से अपना बिजनेस जमाने में मदद मिले। कंपनी ऐसे करीब चालीस हजार छोटे व्यापारियों और कर्मचारियों की मदद करेगी जो उसकी विभिन्न सेवाओं से जुड़े हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन की वजह से स्माल बिजनेस इंटरप्राइजेज वित्तीय तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यह कोष छोटे स्तर पर डिलिवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले प्रोवाइडर और उसके कर्मचारियों की मदद करेगा। कंपनी इनकी नकदी की जरूरतों को भी पूरा करेगी ताकि वह फिर से काम शुरू कर सकें।