सत्यपाल सिंह, रायपुर। राजधानी के मेकाहारा के मरच्युरी में एक दिन में 10 पोस्टमार्टम करने के निर्देश का अधीक्षक विवेक चौधरी खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी तरह का कोई भी लिखित निर्देश जारी नहीं किया है. जबकि बीते दिनों ऐसी नियम की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने विरोध जताते हुए अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन से बात की, तब फोन पर खुद विवेक चौधरी ने नियम को तत्काल वापस लेने की बात कही थी. अब खुद इसका खंडन कर रहे हैं. यदि उन्होंने निर्देश जारी नहीं किया है, तो उस दौरान इस नियम पर हामी क्यों भरी ? क्या अब वो अपने बयान से पलट रहे हैं ? जब इसका विरोध हुआ तो उन्हें बताना था कि ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा.

अधीक्षक विवेक चौधरी कहा कि नियम के मुताबिक सूर्यास्त तक पोस्टमार्टम किया जाता है और होता भी है. स्टॉप की कमी है डॉक्टरों का ट्रांसफर हो गया है. इसलिए समस्या हो रही है. पुलिस वाले पंचनामा रिपोर्ट देने में टाइम करते हैं इसलिए पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को इंतज़ार करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- पोस्टमार्टम पर अंबेडकर अस्पताल अधीक्षक के फरमान पर भड़का संगवारी संघ, विरोध के बाद नियम वापस लेने का मिला आश्वासन

बता दें कि अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस बात की जानकारी मिली थी, कि वहां एक दिन में 10 पोस्टमार्टम का फरमान अधीक्षक विवेक चौधरी ने जारी किया है. इसे हटाने को लेकर छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने विरोध जताते था. जिसके बाद अधीक्षक ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है.