रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की बहू और सासंद अभिषेक सिंह की पत्नी ऐश्वर्या की अंबेडकर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मरीजों को हुई तकलीफ के मामले में मेकाहारा के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक विवेक चौधरी ने सफाई दी है और मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है.

जारी किए गए खंडन विज्ञप्ति में कहा गया है, ” 11.11.2017 को सांसद अभिषेक सिंह की पत्नी का प्रसव डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर के क्रिटिकल केयर यूनिट में हुई. इस दौरान चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, ओपीडी की व्यवस्था सामान्य दिवस की तरह चलती रही. चिकित्सालय के सभी वार्डों में मरीज प्रतिदिन की तरह उपचार प्राप्त होता रहा है. प्रदेश का सबसे बड़ा रेफरल संस्थान होने के नाते यहां पर सामान्य एवं गंभीर दोनों प्रकार के रोगी उपचार हेतु चिकित्सालय आते हैं. चिकित्सालय के बिस्तर शत-प्रतिशत भरे हुए थे, परंतु उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता था. ऐसी कोई भी स्थिति निर्मित नहीं हुई जिसमें रोगियों के उपचार में बाधा उत्पन्न हुई हो.”

“ऐश्वर्या सिंह के उपचार हेतु किसी भी वार्ड से कोई भी मरीज को नहीं हटाया गया है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल प्रशासन अथवा मरीज को कोई तकलीफ नहीं हुई है. डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में उपचार संबंधी समस्त प्रकार की सर्व सुविधा उपलब्ध है जो कि सभी आम एवं खास लोगों के लिए उपलब्ध है.”  अंबेडकर प्रबंधन ने इस अवधि में उपचार किए गए मरीजों के आंकडों को भी उपलब्ध कराया है.

आपको बता दें डिलीवरी के बाद कांग्रेस ने मीडिया में फोटो और वीडियो जारी किया था कि अंबेडकर अस्पताल में एक तरफ सीएम की बहु को पूरी सुविधा दी जा रही है और दूसरी तरफ एक-एक बेड पर दो-दो, तीन-तीन महिलाओं को रख कर लापरवाही पूर्वक इलाज किया जा रहा है.