टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल मगरलोड में पढ़नेवाली छात्राओं और उनके परिजनों का गुस्सा आज फूट पड़ा. आक्रोशित पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया.

दरअसल शिक्षकों की कमी को लेकर शाला विकास समिति और पालकों ने कई बार कलेक्टर और शिक्षा विभाग से शिकायत की. लेकिन अभी तक स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है. शिक्षक नहीं होने से छात्राओं को पढ़ाई में बहुत मुश्किलें आ रही हैं.

स्कूल में कुल 11 पद स्वीकृत हैं, जबकि यहां 4 शिक्षक ही नियुक्त हैं. गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिकी, लिपिक का पद खाली है. इसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक की कमी के कारण इस साल विज्ञान और कॉमर्स संकाय तक बंद करना पड़ा. अब हालत ये है कि स्कूल से छात्राओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है.

छात्राओं का कहना है कि चूंकि विज्ञान के विषयों के लेक्चरर नहीं हैं, इसके कारण उन्हें मजबूरी में आर्ट्स विषय लेकर पढ़ना पड़ता है, इससे वे काफी निराश हैं.

इधर बीईओ ने पालकों को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस कश्यप ने कहा है कि शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.