नई दिल्ली। आज कांग्रेस पार्टी को बने 132 साल पूरे हो गए हैं. और भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अपना 133वां स्थापना दिवस मना रही है. इसी महीने की 16 तारीख को राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं और उनके अध्यक्ष बनने के 11 दिन के बाद ये स्थापना दिवस आया है, लिहाजा कई मायनों में अहम है.

इस मौके पर आज देशभर में कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज राहुल गांधी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान खतरे में है.

उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करें. राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार झूठ बोल रही है.