प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसी बीच चिकन-मटन बेचने वाले तीन व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद प्रशासन ने मटन मार्केट को सील कर दिया है.

अंबिकापुर। जिले के नगर निगम इलाके के वार्डों और बाजारों में मेडिकल की टीम व्यापारियों और आम लोगों की कोरोना टेस्ट कर रही है. जिससे संक्रमितों की पहचान हो सके और इससे बचाव किया जा सके. आज मरीन ड्राइव स्थित चिकन और मटन मार्केट में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने कोविड-19 रैपिड एंटीजन के जरिए 108 व्यापारियों का टेस्ट किया गया. जिसमें 3 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. तीनों संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मटन मार्केट को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर, 426 नए कोरोना मरीज, 7 लोगों की मौत, रायपुर में 230, देखिए बाकी जिलों का हाल

बता दें कि सरगुजा में आज 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 315 हो गई है. जिसमें से 250 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है. अभी 63 मरीज एक्टिव है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.