अंबिकापुर। नगर निगम अंबिकापुर में 8 जनवरी को महापौर और सभापति पद के लिए चुनाव होना है. यहां कांग्रेस से अजय तिर्की का महापौर बनना तय माना जा रहा है. जबकि शफी अहमद / अजय अग्रवाल सभापति बन सकते हैं. निर्वाचन आय़ोग ने तैयारी पूरी कर ली है कल सुबह शपथ और वोटिंग की प्रकिया शुरु की जाएगी. वहीं कांग्रेस प्रदेश भर के 8 नगर निगमों में महापौर और सभापति पद पर कब्जा जमा चुकी है.

अंबिकापुर नगर निगम में कुल पार्षदों की संख्या 48 है. जिसमें से कांग्रेस 27 सीट जीतकर आई है. बीजेपी 20 सीट जितने में कामयाब हुई है. वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर आया हैं. जीतकर आए निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. अब यहां भी बहुमत के आधार पर कांग्रेस का ही महापौर बनने जा रहा है.

शफी अहमद

यहां बहुमत के लिए कांग्रेस को 25 पार्षदों की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस के पास 3 अतिरिक्त पार्षद हैं यानी बहुमत से ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस के वर्तमान महापौर अजय तिर्की का ही महापौर बनना तय है.वहीँ सभापति के लिए सफी अहमद और अजय अग्रवाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. इनमे से ही एक नाम फायनल किया जायेगा.

8 नगर निगम के महापौर और सभापति 

रायपुर-  महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे

दुर्ग-  महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव

धमतरी- महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह

चिरमिरी – महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा

रायगढ़ – महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार

बिलासपुर – महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख रियाजुद्दीन

राजनांदगांव – महापौर हेमा देशमुख, सभापति पप्पू धकेता

जगदलपुर – महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू.