हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद के पास गर्भवती को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत परिजन घायल हो गए। वहीं कोख में पल रहे शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने ड्राइवर पर शराब पीकर ड्राइव करने के आऱोप लगाए हैं।

खरीदी केंद्रों में किसानों से लूट ! 2 से 3 किलो अधिक तौला जा रहा मूंग, विरोध करने पर अमानक बताकर खरीदने से कर देते हैं इनकार

खरगोन जिले के भोकनाथ निवासी राहुल ने बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर बड़वाह के सिविल अस्पताल ले गए थे। वहां से डॉक्टरों ने खरगोन रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से खरगोन ले जाते समय कतरगांव में पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने एंबुलेंस को खड़ी कर एक साथी के साथ ढाबा चले गए और 20 मिनट बाद शराब पीकर लौटे। जब तक पत्नी दर्द से तड़पती रही। उसके बाद वह तेज गति से एंबुलेंस चलाने लगा, जिससे कसरावद के पास एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई और खाई में गिर गई।

उमा भारती का शराबबंदी पर यू टर्नः बोली- शराब MP नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या, CM शिवराज से चर्चा के बाद 2 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

इस हादसे में गर्भवती और परिजन को गंभीर चोट आई है। वहीं बच्चे की कोख में ही मौत हो गई। बता दें कि खरगोन में अक्सर 108 एंबुलेंस के इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे। कहीं न कहीं एंबुलेंस चालक की लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।

भोपाल की सड़कों पर दौड़ेंगी सीएनजी बसें: 40 नई CNG बसों की मिली सौगात, CCTV कैमरे और GPS सिस्टम से हैं लैस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus