अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मूंग खरीदी केंद्रों में 2 से 3 किलो अधिक तौलकर किसानों से लूट का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि 50 किलो 600 ग्राम की जगह 51-52 किलो मूंग तौला जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इस मामले में मौन हैं।

उमा भारती का शराबबंदी पर यू टर्नः बोली- शराब MP नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या, CM शिवराज से चर्चा के बाद 2 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

दरअसल, रायसेन जिले में सहकारी समितियों और वेयर हाउस संचालकों के माध्यम से मूंग की खरीदी जा रही है। जिले के बरेली और बाड़ी क्षेत्र के अधिकांश मूंग खरीदी केंद्रों में खुलेआम लूट मची है। पहले तो मूंग को अमानक बताया जाता है, उसके बाद किसानों से न केवल रुपए मांगे जाते हैं, बल्कि 50किलो 600ग्राम की जगह 51-52 किलो मूंग की तुलाई कर खुलेआम किसानों से धोखाधड़ी की जाती है।

‘ब्रह्मास्त्र’ में MP के सौरभ ने निभाया विलेन का रोल: VIDEO जारी कर बायकॉट करने वाले लोगों से कहा- एक बार फिल्म जरूर देखें, दो हजार लोगों ने किया है काम

किसानों का कहना है कि मूंग की फसल को अमानक बताकर ज्यादा तौला जा रहा है। एक से दो किलो ज्यादा तुलाई की जा रही है। इधर विपणन संघ मर्यादित के अधिकारी नीरज भार्गव से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया।

बीजेपी के पूर्व मंत्री का बड़ा ऐलान: विधायक गौरीशंकर बिसेन बोले- मैं नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव, पार्टी चाहे तो बेटी को दे सकती है टिकट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus