कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार में एंबुलेंस खड़े हाइवा में जा टकराई. हादसे में एक एंबुलेंस कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें ः 28 जून से बाबा महाकाल के होंगे दर्शन, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर मिलेगा प्रवेश
घटना जिले के एनएच-30 स्थित कुसनेर बायपास के पास रोड की है. जानकारी के मुताबिक यहां सड़क पर एक हाइवा खराब हो गया था. जहां कटनी से एक मरीज को मेडिकल कॉलेज छोड़ने के लिए 108 एंबुलेंस जबलपुर आई थी. यहां से मरीज को अस्पताल में छोड़कर एंबुलेंस लौट रही थी.
इसे भी पढ़ें ः BCLL कर्मचारियों पर बदमाशों ने तलवार ने किया हमला, खड़ी बसों के पार्टस खोल रहे थे आरोपी
जहां कुसनेर बायपास के पास रोड पर खड़े हाइवा से एंबुलेंस टकरा गई. हादसे में कटनी के रहने वाले एक एंबुलेंस कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि सतना का रहने वाला ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसे में एंबुलेंस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खेतों में चलाया ट्रैक्टर, सोयाबीन की बुआई में बंटाया अपने पिता का हाथ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक