शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज का मामला सामने आया है. यहां बीसीएलएल (BCLL) कर्मचारियों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

घटना राजधानी के गोविंदापुरा थाना क्षेत्र की है. यहां बीसीएलएल (BCLL) कर्मचारियों पर करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी बीसीएलएल (BCLL) की गाड़ी से पार्ट्स चोरी कर रहे थे. जहां कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर गुस्साए बदमाशों ने हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः 28 जून से बाबा महाकाल के होंगे दर्शन, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर मिलेगा प्रवेश

बता दें कि आईएसबीटी (ISBT) परिसर में बीसीएलएल (BCLL) की बसें खड़ी होती हैं. जहां कोरोना संक्रमण के चलते पूरी बसें नहीं चल रही हैं. बदमाश इन्हीं बसों के पार्ट्स चोरी करने आए थे. जहां आरोपियों के हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसकी जांच गोविंदपुरा पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने इंदौर में डेल्टा प्लस वैरिएंट की तैयारियों को लेकर की चर्चा, सरकार की तैयारियों की दी जानकारी