नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक की शुरुआत हो गई है. अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के करीब दो साल के बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्य के नेताओं के साथ बातचीत की जा रही है. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा फारूक अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हैं.

मोदी और शाह समेत 14 नेता मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के नेताओं के साथ बैठक जारी है. बैठक से पहले अब्दुल्लाह ने कहा कि वो पाकिस्तान वगैरह से बात नहीं करते, उन्हें अपने वतन अपने वतन के पीएम से बात करनी है. जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ओपनिंग रिमार्क दिया गया. पीएम मोदी के बाद फारूक अब्दुल्ला की ओर से अपनी बात कही जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव ोक लेकर करेंगे चर्चा

पीएम मोदी की बैठक से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि खुले दिमाग के साथ चर्चा में जा रहे हैं. किसी एजेंडे के साथ चर्चा में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी की बैठक शुरू होने से पहले जम्मू और कश्मीर की कांग्रेस पार्टी की इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि वह इस बैठक में आर्टिकल 370 का मुद्दा नहीं उठाएंगे. उन्‍होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि 5 अगस्‍त 2019 को जम्‍मू-कश्‍मीर केा नीचा दिखाने और उसे विभाजित करने का जो फैसला केंद्र सरकार की ओर से लिया गया था, उसके बाद से राज्‍य में संकट और बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर के लोग कम से कम राज्य का दर्जा चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी बैठक में इससे कम पर नहीं मानेगी.

.

जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, गृहसचिव अजय भल्ला, अन्य उच्च अधिकारी मौजूद हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक