सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। भर्ती को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. हर दिन अलग-अलग तरीकों से आवाज बुलंद कर रहे हैं. इस कड़ी में अब भर्ती की मांग को लेकर साइकिल से छत्तीसगढ़ के यात्रा पर निकले नंदकिशोर सभी जिलों में पहुंच कर ज्वानिंग की मांग कर रहे हैं.

राजनांदगांव निवासी नंदकिशोर वर्मा 14580 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 1458 किलोमीटर की नियुक्ति साइकिल यात्रा पर निकले हैं. नंदकिशोर की नियुक्ति साइकिल यात्रा 24 जून दुर्ग से बस्तर पहुंचेगी. 25 जून को बस्तर से गरियाबंद, 26 जून गरियाबंद से रायगढ़,
27 जून को रायगढ़ से अंबिकापुर, 28 जून को अंबिकापुर से बिलासपुर और 1 जुलाई को रायपुर आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे.

डीएड बीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि राजनांदगांव निवासी साइकिलिस्ट नंदकिशोर वर्मा बीएड में अध्ययनरत हैं. उन्होंने सभी 14580 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सांकेतिक साइकिल यात्रा दुर्ग से शुरू की है. उन्होंने सभी वर्ग के भावी शिक्षकों से नंदकिशोर का उत्साहवर्धन करने की अपील की है.

दाउद खान ने बताया कि पिछले ढाई साल से 14580 शिक्षक ज्वाईनिंग का इंतजार कर रहे हैं. मैरिट लिस्ट निकलने का बाद महज 2672 अध्यापकों को नियुक्ति दी गई है, इसलिए बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी से परेशान नियुक्ति लेटर लेकर पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं, साथ ही अलग-अलग तरीकों से अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं.