रायपुर. हड़ताल के तीसरे दिन एंबुलेंस कर्मियों ने आज मुंडन कराया है, इनका कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया है, कई बार स्वास्थ्य विभाग और जीवीके कंपनी से बातचीत की गई लेकिन बातचीत बेनतीजा रही,सरकार समाधान पर ध्यान ना देकर नये लोगों की भर्ती के लिये विज्ञापन निकाल रही है.

गौरतलब है कि प्रदेशभर के एंबुलेंस कर्मी अपनी छह सुत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं,पिछले तीन दिनों से संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस के पहिये थम गये हैं,स्वास्थय विभाग का कहना है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है,प्रतीक्षारत कर्मचारियों के हाथों में कमान सौंपी गई है,वहीं नये कर्मचारयों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन निकाला जा रहा है,एेसे में साफ है कि सब कुछ ठीक नहीं है,

एंबुलेंस के पहिये थमने से दुर-दराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थय सुविधाएं पुरी तरह ठप्प पड़ गई है,एेसे में देखना ये होगा कि हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों के मुंडन से क्या सरकार इनकी मांगों पर कोई ध्यान देगी या स्थिती जस की तस बनी रहेगी.