फ्लोरिडा. सितंबर 2019 के बाद पहली बार अमेरिका 22 दिसंबर को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सीरीज की होस्टिंग करने के लिए तैयार है. सीरीज में दो टी20 मैच और 3 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच शामिल हैं और इसका समापन 30 दिसंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच के अभ्यास खेल रद्द होने और कोविड-19 महामारी के कारण तैयारियां पूरी तरह से नहीं हो सकी.
बैरी मैकार्थी, जॉर्ज डॉकरेल, हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी सहित अपने कई सदस्यों के बाहर होने बाद आयरलैंड को टीम में कई बदलाव करने पड़े हैं, क्योंकि वे सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उन्हें 10 दिनों के आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें – Ankita और Vicky ने हाथ पकड़कर किया नए घर में प्रवेश, बड़ों से लिया आशीर्वाद, देखिए Video …
संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए करीमा गोर, जसकरन मल्होत्रा और आरोन जोन्स को शुरुआती टीमों में नामित किए जाने के बाद बाहर कर दिया गया है. इनकी जगह 4 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से तीन अंडर-19 खिलाड़ी हैं.
ऋत्विक बेहेरा को एक दिवसीय और टी20 दोनों टीमों में नामित किया गया है. जबकि यासिर मोहम्मद अली शेख और रयान स्कॉट को टी20 टीम में जगह दी गई है. वहीं, चोट के कारण रस्टी थेरॉन भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. सभी मैच यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
आयरलैंड टी20 टीम : एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, विलियम मैकक्लिंटॉक, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टलिर्ंग, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.
इसे भी पढ़ें – तलाक के 7 साल बाद Sussanne Khan ने किया प्यार का इजहार, जानिए किसे कहा- I LOVE YOU …
आयरलैंड वनडे टीम : एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, विलियम पोर्टरफील्ड, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.
यूएसए टी20 टीम : मोनांक पटेल (कप्तान), अली खान, अली शेख, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, मार्टी केन, निसर्ग पटेल, ऋत्विक बेहेरा, रयान स्कॉट, सौरभ नेत्रवलकर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वाघेला, जेवियर मार्शल और यासिर मोहम्मद.
यूएसए वनडे टीम : मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, जसकरण मल्होत्रा, मार्टी केन, निसर्ग पटेल, नोस्टश केंजीगे, राहुल जरीवाला, ऋत्विक बेहेरा, सौरभ नेत्रवलकर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वाघेला और जेवियर मार्शल.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक