मुंबई. बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने अपनी पत्नि Sussanne Khan से 7 साल पहले तलाक ले लिया था. जिसके बाद से उनकी एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने कई फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
अर्सलान का बर्थडे
Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan को लेकर चर्चा है कि वो इन दिनों टीवी एक्टर Aly Goni के भाई Arslan Goni को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार साथ में भी देखे जा चुका हैं. इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले दोनों साथ में Goa भी गए थे. इसी बीच, 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना बर्थडे मनाया, जिसमें सुजैन खान भी मौजूद थीं.
https://www.instagram.com/p/CXqL7qlsjts/?utm_source=ig_embed&ig_rid=12fda0fa-5208-418f-8a33-b0f71ce97321
इसे भी पढ़ें – Ankita और Vicky ने हाथ पकड़कर किया नए घर में प्रवेश, बड़ों से लिया आशीर्वाद, देखिए Video …
अर्सलान और सुजैन दिखे साथ
दरअसल, अनुष्का रंजन ने अर्सलान गोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जिनमें Sussanne Khan Arslan Goni के साथ नजर आ रही हैं. सुजैन ने खुद भी अर्सलान गोनी के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक टॉप और गोल्डन मिनी स्कर्ट में अर्सलान के साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सुजैन ने अर्सलान के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की.
सुजैन ने जाहिर किया प्यार
Sussanne Khan ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बर्थडे. मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया चाहती हूं, जो हर उस चीज से भरी हो, जिसके आप योग्य हैं. आप सबसे खूबसूरत ऊर्जा हैं, जो मैंने अब तक देखी हैं. आप हमेशा यूं ही जगमगाते और मुस्कुराते रहें. सुजैन की इस पोस्ट पर वलुश्चा डिसूजा, सोनल चौहान, गायत्री ओबेरॉय और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है.
इसे भी पढ़ें – CG Video : बंदर का कुत्ते के बच्चे के प्रति ऐसा प्रेम देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, अलग होने के लिए नहीं है तैयार …
कौन हैं अर्सलान गोनी
Arslan Goni ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई हैं. Arslan ने कुछ दिनों पहले ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ साइन की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल की सुजैन पिछले एक साल से Arslan Goni को जानती हैं. दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. माना जा रहा है कि अब दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक