Cosmetics बनाने वाली अमेरिका की पॉपुलर कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon Inc) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. ये वहीं रेवलॉन कंपनी है एक जमानें में Revlon Lipstick महिलाओं की पहली पसंद हुआ करती थी. लेकिन अब कंपनी की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कंपनी आने वाले हफ्ते में दिवालिया के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है.

अगले सप्ताह हो जाएगी दिवालिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट में कई स्टार्टअप ब्रांड के आने के कारण रेवलॉन इंक (Revlon Inc) का साख बाजार में कम होते गई. इस मामले से परिचित लोगों का कहना है कि कॉस्मेटिक निर्माता रेवलॉन इंक अगले सप्ताह दिलाविया के लिए आवेदन फाइल करने की तैयारी कर रही है.

Also Read – Google पर लगा 923 करोड़ रुपये का जुर्माना… महिला स्टॉफ के साथ किया था ये काम…

Also Read – Amazon को 200 करोड़ का झटका… दो समूहों के बीच चल रही थी कानूनी लड़ाई…

150 देशों में बेचे जाते है प्रोडक्ट

रेवलॉन के पास 15 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें एलिजाबेथ आर्डेन और एलिजाबेथ टेलर शामिल हैं, जिनका वह लगभग 150 देशों में डिस्ट्रिब्युशन करती है. लेकिन दिन बर दिन कंपनी की स्थिति डाउन होते जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में कंपनी के शेयर में 53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. दें कि मार्च के अंत तक रेवलॉन पर 3.31 अरब डॉलर का कर्ज था.