सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चिंता की खबर सामने आई है। जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में वायरस के म्यूटेशन मिले हैं। रिपोर्ट में वैरिएंट ऑफ कंसर्न के प्रदेश में 700 से ज्यादा मामले मिले हैं। सबसे ज्यादा केस भोपाल में मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश में तीन वैरिएंट एल्फा, बीटा, डेल्टा के 200 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, 1600 लोगों का रेस्क्यू, CM शिवराज ने कहा- घबराएं नहीं.. मैं हूं

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिन खतरनाक वैरिएंट के नाम बताए हैं। वे एल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा प्लस, कापा, ईटा और लोटा हैं। ये सभी वैरिएंट देश में मिल चुके हैं। इन वैरिएंट में किसी के केस ज्यादा हैं तो किसी के कम हैं। देशभर की 28 लैब में इनकी सीक्वेंसिंग चल रही है। जहां मध्यप्रदेश में तीन वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। प्रदेश में अल्फा, बीटा, डेल्टा के 200 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : पोस्ता व्यापारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, धोलापानी लाइसेंस की रखी मांग

म्यूटेशन मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है। प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एल्फा, बीटा, डेल्टा कोई भी वायरस हो, वैक्सीनेशन से हर वायरस को हराएंगे। मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन में देश में नम्बर वन है। गर्भवती महिलाओं का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। तीसरी लहर को आने नहीं दिया जाएगा। कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : MP के 1171 गांव बाढ़ की चपेट में, रेस्क्यू जारी, एयरफोर्स के आगे खराब मौसम बना बाधा, सरकार ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद