नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए आज उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव सहित दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल रहे. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी कोरोना पीड़ितों की ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज लगवाने की भी गुजारिश की है.

Omicron की दहशत, दिल्ली में दो और मामलों का खुलासा, कुल मरीज 24, CM केजरीवाल ने कहा ‘घबराने की जरूरत नहीं’

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ओमिक्रॉन व कोरोना को लेकर उपराज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें ओमिक्रॉन का क्या असर हो सकता है और इसे लेकर क्या कदम उठाए जाने हैं, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. हमें एक्सपर्ट ने बताया कि यह फैलता बहुत तेजी से है, लेकिन इसके लक्षण हल्के होते हैं. दरअसल दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 107 मामले सामने आए, जिससे अब एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इससे पहले मामले कम दर्ज हो रहे थे. यह मामले किसके हैं ओमिक्रॉन या पुराने वायरस से यह पता लगाना है. अभी तक हम एयरपोर्ट पर ही जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कर रहे थे. सरकार अब सभी कोरोना पीड़ितों की ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराएगी, ताकि पता चले सके कि यह कौन सा वायरस है, डेल्टा या ओमिक्रॉन ?

 

दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना, 107 नए मरीज मिले, एक ने गंवाई जान

 

 

दिल्ली के 99 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 99 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दे दी गई है और 70 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज मिल चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की है कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे. जिन लोगों को कोरोना की दोनों डोज मिल गई हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाए जाएं, ताकि हम और सुरक्षित हो सकें. हमारे पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, यदि सरकार इजाजत दे तो हम सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को डोज लगाएंगे फिर अन्य जनता को भी इसे दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाकर रखें और कोरोना नियमों का पालन करें. साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्होंने बीमारी से निपटने के लिए सभी व्यवस्था की हुई है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, यदि दिल्ली की जनता को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की जरूरत पड़ेगी, तो हमने सारे इंतजाम किये हुए हैं. हम अपने होम आइसोलेशन की व्यवस्था को और सुधारेंगे, वहीं इस पर हम 23 दिसंबर को एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.