बिलासपुर व रायपुर। अमित जोगी के खिलाफ दायर चुनावी याचिका की सुनवाई में आज हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष रीना बाबा कंगाले की गवाही पूरी हुई. अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी की गवाही होगी. जिनसे अमित जोगी की जाति के संबंध में पूछताछ होगी. मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को है.

हाईकोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष रीना बाबा साहेब कंगाले की गवाही हुई. रीना बाबा साहेब कंगाले ने कोर्ट को बताया कि कमेटी ने अपना फैसला पूरी तरह से साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर किया है. सभी पहलुओं की जांच करने के बाद ये फैसला दिया है.  इसमें सभी प्रक्रियाओं का पूरा पालन किया गया है. रीना बाबा साहेब कंगाले से क्रास क्वेश्चन भी किया गया. जिसका उन्होंने जवाब दिया.

अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्रालय के सचिव को तलब किया गया है. उनकी ओर से संबंधित अधिकारी इसमें अमित जोगी की जाति के संबंध में उनसे जानकारी ली जाएगी. ये गवाही काफी अहम होगी क्योंकि बीजेपी ये आरोप लगाती रही है कि अमित जोगी के पास अमेरिका की भी नागरिकता है. इस गवाही में भारत सरकार की ओर से इस संबंध में अहम जानकारियां मिल सकती हैं.