बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बिलासपुर में कहा है कि अमित जोगी का जन्म अमेरिका के डगलस, टैक्सास में हुआ था. उन्होंने ये बयान बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि जन्म और जाति एक ही होती है.

उन्होंने कहा कि अमित जोगी के ड्राइविंग लाइसेंस में अगर उनका जन्म स्थान कहीं और का दिखाया गया है तो इस मामले में वो क्या कर सकते हैं.

गौरतलब है कि अमित जोगी के खिलाफ याचिका दायर हुई है उसमें अमित जोगी पर आरोप लगाया गया है कि अमित जोगी ने अलग-अलग दस्तावेजों में उनका जन्म स्थान अलग-अलग दिखाया गया है.

अमित जोगी के खिलाफ समीरा पैकरा में याचिका लगाई गई है जिसकी सुनवाई चल रही है. इस मामले में समीरा पैकरा का आरोप है कि अमित जोगी आदिवासी नहीं है फिर भी वो गलत जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आदिवासी सीट से चुनाव जीत गए.

गौरतलब है कि 2013 में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके अमित जोगी पर दोहरी नागरिकता का आरोप लगाया था. बीजेपी का आरोप था कि अमित जोगी के पास विदेशी नागरिकता है तो वे कैसे यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. इस मसले पर बीजेपी ने दस्तावेज़ भी सार्वजनिक पेश किया था.