रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव होने में बस अब चंद महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. खबर तो ये भी आ रही है कि, छत्तीसगढ़ की सियासत में अब नई पार्टी की भी एंट्री होने वाली है. जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ गठबंधन कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि अमित जोगी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करने गए हैं. मुलाकात से पहले जोगी कांग्रेस की ओर से पत्र जारी कर पार्टी के विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते निर्णय लेने की बात कही गई थी.

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दल जोरआजमाइश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मजबूत होने के लिए बेहतर मौके की तलाश में हैं. अब जोगी कांग्रेस की ये तलाश तेलंगाना तक जा पहुंची है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि जोगी कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी लगातार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से सियासी मुलाकात कर रहे हैं. एक बार फिर वे चंद्रशेखर राव से तेलंगाना मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले भी इसी साल फरवरी के महीने में भी अमित जोगी और केसीआर की मुलाकात हो चुकी है. ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

हैदराबाद रवाना हाेने से पहले JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने समर्थकों को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पार्टी को लेकर इस हफ्ते निर्णय लेने बात कही है. उन्होंने इस पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि पार्टी के विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते जो भी निर्णय हो उसमें साथ दें. अमित जोगी ने पत्र में कार्यकर्ताओं से कहा है कि, आपका भविष्य केवल और केवल उज्ज्वल रहेगा. हम सब मिलकर 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, अब हैदराबाद दौरे के बाद जनता कांग्रेस जल्द ही गठबंधन का ऐलान कर सकती है.