रायपुर. मरवाही के विधायक अमित जोगी ने विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव को खत लिखा है. इस ख़त में जोगी ने मांग की है कि जिन जिला पंचायतों और जनपदों में कांग्रेस समर्थित सदस्य हैं वहां शिक्षाकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित कराने को कहा है.

अमित जोगी ने अपने ख़त में कहा है कि इससे आंदोलनरत शिक्षाकर्मियों को वैधानिक और प्रशासनिक बल मिलेगा. क्योंकि तकनीकि तौर पर  जिला और जनपद पंचायत को ही कार्रवाई का अधिकार है क्योंकि शिक्षाकर्मी पंचायत के अधीन होते हैं.

अमित जोगी ने कहा कि ऐसे प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है. अमित जोगी ने मरवाही जनपद में प्रस्ताव पारित का हवाला दिया. जिसमें कहा गया कि कार्रवाई का अधिकार सिर्फ पंचायतों को है सरकार को नहीं. इसलिए तत्काल शिक्षाकर्मियों की मांग को पूरा किया जाए.

गौरतलब है कि राज्य में शिक्षाकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. इनकी मांग मुख्यरुप से सातवें वेतनमान और संविलियन की है.