गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. इस बार यहां भाजपा की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस की तरफ से सी.जे. चावड़ा चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर साल 1989 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
अहमदाबाद. लेकिन जो चुनावों के नतीजें आ रहे है उसके मुताबिक अमित शाह करीब 75 हजार वोटों से आगे चल रहे है. वहीं रूझानों में अब तक गांधीनगर सीट से सबसे ज्यादा मतों से शाह आगे चल रहे है. वहीं बाकी अन्य सीटों पर वोटों का अंतर 5-10 हजार के बीच है.
साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी यहां से चुनाव जीते थे, जबकि साल 1998 से साल 2014 तक भाजपा के लौह पुरुष कहे जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी यहां भाजपा की विजय पताका फहराते रहे. आडवाणी गांधी नगर लोकसभा सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.
गांधीनगर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है, थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आने वाला है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां लाल कृष्ण आडवाणी को 7 लाख 73 हजार 539 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कीर्तिभाई ईश्वरभाई पटेल महज 2 लाख 90 हजार 418 वोट पा सके थे.