![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बिलासपुर- चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी के पक्ष में चुनावी बिसात बिछाने का मोर्चा लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बिलासपुर में अधिवक्ता सम्मेलन में कहा कि हम देश को सुधारने के लिए सरकार चलाते हैं, जबकि कांग्रेस सत्ता चलाने के लिए सरकार चलाते हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से जीतना बीजेपी का लक्ष्य नहीं है. प्रचंड बहुमत के साथ जीतना बीजेपी का लक्ष्य है. आज ऐसे मौके पर छत्तीसगढ़ का चुनाव होने जा रहा है, जिसकी आम चुनाव के साथ तुलना नहीं की जा सकती. इससे पहले छत्तीसगढ़ में जितने चुनाव हुए, वह इस एजेंडे के तहत चुनाव हुए कि छत्तीसगढ़ में किसका नेतृत्व होगा. लेकिन अब जो चुनाव है, वह चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है.
अमित शाह ने कहा कि 2012 तक देश में दस सालों तक यूपीए की सरकार चलती रही. देश की जनता ने फैसला किया और 2014 में ऐतिहासिक जनादेश दिया. पूर्ण बहुमत की सरकार देश में बनाई, जिसमें छत्तीसगढ़ का भी बड़ा योगदान रहा. आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला, वह बीजेपी थी. देश में 30 साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं आई थी. गठबंधन की सरकार थी. मिलीजुली सरकार थी. सब मिल जुलकर सरकार चलाते थे. बनती थी, टूटती थी, जुड़ती थी. 30 साल बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का फैसला किया. साढ़े चार साल से सरकार काम कर रही है. शाह ने कहा कि 2019 में देश में एक बार फिर आम चुनाव होगा. अब जब सरकार होगी, तो फैसला क्या होगा. फैसला यह होगा कि राजनीतिक दल अपने परिवार को राजा बनाने के लिए चलते हैं. उनका शासन लाना है या फिर विचारधारा के बल पर चलने वाले दलों की सरकार लानी है.