बिलासपुर- चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी के पक्ष में चुनावी बिसात बिछाने का मोर्चा लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बिलासपुर में अधिवक्ता सम्मेलन में कहा कि हम देश को सुधारने के लिए सरकार चलाते हैं, जबकि कांग्रेस सत्ता चलाने के लिए सरकार चलाते हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से जीतना बीजेपी का लक्ष्य नहीं है. प्रचंड बहुमत के साथ जीतना बीजेपी का लक्ष्य है. आज ऐसे मौके पर छत्तीसगढ़ का चुनाव होने जा रहा है, जिसकी आम चुनाव के साथ तुलना नहीं की जा सकती. इससे पहले छत्तीसगढ़ में जितने चुनाव हुए, वह इस एजेंडे के तहत चुनाव हुए कि छत्तीसगढ़ में किसका नेतृत्व होगा. लेकिन अब जो चुनाव है, वह चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है.

अमित शाह ने कहा कि 2012 तक देश में दस सालों तक यूपीए की सरकार चलती रही. देश की जनता ने फैसला किया और 2014 में ऐतिहासिक जनादेश दिया. पूर्ण बहुमत की सरकार देश में बनाई, जिसमें छत्तीसगढ़ का भी बड़ा योगदान रहा. आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला, वह बीजेपी थी. देश में 30 साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं आई थी. गठबंधन की सरकार थी. मिलीजुली सरकार थी. सब मिल जुलकर सरकार चलाते थे. बनती थी, टूटती थी, जुड़ती थी. 30 साल बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का फैसला किया. साढ़े चार साल से सरकार काम कर रही है. शाह ने कहा कि 2019 में देश में एक बार फिर आम चुनाव होगा. अब जब सरकार होगी, तो फैसला क्या होगा. फैसला यह होगा कि राजनीतिक दल अपने परिवार को राजा बनाने के लिए चलते हैं. उनका शासन लाना है या फिर विचारधारा के बल पर चलने वाले दलों की सरकार लानी है.

अमित शाह ने कहा कि आज मैं उनके बीच बोल जो रहा हूँ जो अदालत में अपना पक्ष रखते हैं. उनके बीच मैं भाजपा का पक्ष रख रहा हूँ. छत्तीसगढ़ कभी कांग्रेस का गढ़ था. लेकिन आज भाजपा यहां प्रचण्ड बहुमत से जीतती है. शाह ने कहा कि कांग्रेस एक ही घराने की पार्टी, बसपा एक ही घराने का दल, सपा एक ही घराने का दल, लेकिन देश में केवल भाजपा और वामपंथी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. जहां किस व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं होती. जहां कोई बाप-बेटा-बहू की पार्टी नहीं है. सम्मेलन के दौरान अधिवक्ताओं से अमित शाह ने पूछा कि आपने कभी ये सोचा था कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष बनेगा. सभी जानते थे वही बनेगा. लेकिन आप बताइए कि मेरे बाद भाजपा में कौन अध्यक्ष बनेगा ये बता सकते हो क्या. कांग्रेस की दोस्ती सबके परिवारवादी पार्टी से है. सपा, बसपा से हैं. शाह ने कहा कि देश में आज सारे काम नीति के साथ हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 साल बाद दुनिया की सबसे ताकतवर सेना भाजपा की होगी. भारत की होगी.

रमन बोले-काला कोट देख मुझे पिता की याद आ गई

सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि संगठन के भीतर ऐसे नेता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन के भीतर ऐसे नेता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आज देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. रमन ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे पिता के साथ बिताए दिन याद आ रहे हैं.