आदित्य मिश्रा,अमेठी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमेठी तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। जय सिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष नारेबाजी की और गृह मंत्री से बिना शर्त माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

READ MORE : ‘Please ऐसा मत करो’…लाख मना करने पर भी नहीं माना पति, बीवी ने बनाई दूरी तो लगा ली फांसी, हैरान कर देगा पूरा मामला

अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग

सपा नेता ने बताया कि लोकसभा में अमित शाह ने कहा था कि जितना अंबेडकर-अंबेडकर चिल्ला रहे हैं, उतना भगवान का नाम लेते तो उन्हें भगवान मिल जाते। इस बयान के बाद विपक्ष ने अमित शाह और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्ष इसे संविधान निर्माता का अपमान बता रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग कर रहे है।

READ MORE : दुधवा नेशनल पार्क जाना हुआ आसान : विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों को मिली राहत, फ्लाइट के लिए देने होंगे इतने पैसे

अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी

जहां कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल संसद में विरोध कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेठी तहसील में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए और तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की तैनाती और निगरानी के बावजूद सपाईयों का प्रदर्शन उग्र रहा।

READ MORE : UP BREAKING: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भीड़ हुई बेकाबू, कई महिलाएं गिरकर नीचे दबीं, जताई जा रही बड़ी घटना की आशंका

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान बाबा साहेब का अपमान है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक वह अपना बयान वापस नहीं लेते और माफी मांग नहीं लेते। विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज होगा।