कुमार इंदर,जबलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. अमित शाह के ग्वालियर दौरे पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बीजेपी की जमीन 2018 में ही खिसक चुकी है. भानुमति का कुनबा वाली सरकार चल रही है. वहीं शहरों में अंग्रेजी भाषा के बोर्ड हिंदी में करने को लेकर हमला बोला है.

भानुमति का कुनबा वाली चल रही सरकार

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बीजेपी की जमीन 2018 में ही खिसक चुकी है. भानुमति का कुनबा वाली सरकार चल रही है. इतना लंबा समय होने के बाद सरकार ने कुछ नहीं किया. भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध, अत्याचार चरम पर है. 2023 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस पार्टी का मुकाबला महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से है.

कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे: कहा – नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं, शहरवासियों की ओर से दिया धन्यवाद

नाम बदलने से कुछ नहीं होगा

मप्र के शहरों में अंग्रेजी भाषा के बोर्ड हिंदी में करने को लेकर तरुण भनोट ने कहा कि सब संस्थानों के नाम हिंदी में ही है. मेरा नाम हिन्दी में है.  विधानसभा का नाम हिन्दी में है. वल्लभ भवन का नाम हिन्दी में है. नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. अत्याचार, अनाचार, दमन, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, लूट, बेरोजगारी ये हिन्दी में है. इन शब्दों पर काम करने की जरूरत है.

‘सिंधिया महल’ में महारानी लक्ष्मी बाई के परिवार की एंट्री! सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे ने दिलाया प्रवेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus