रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके है. रायपुर एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. अमित शाह रायपुर से अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़ और कोंडागांव में सभाएं लेंगे. इस तरह वो कुल तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. चुनावी आमसभाओं के आप-पास सुरक्षा के कड़े इंतेजमात किए गए है. एयरपोर्ट में बीजेपी पदाधिकारियों से अमित शाह ने करीब आधे घंटे तक चर्चा की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, संगठन मंत्री सौदान सिंह, पवन साय, संजय श्रीवास्तव, सुनील सोनी, सच्चिदानंद उपासने और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
बता दें कि अमित शाह रायपुर से अंबागढ़ चैकी (खुज्जी विधानसभा क्षेत्र) में चुनावी सभा लेंगे. इसके बाद अतरिया (खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र) में दोपहर 2 बजे और कोंडागांव में शाम 4ः45 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे. तीनों विस क्षेत्रों में शाह के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. यह प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अमित शाह का पहला दौरा है.
चुनाव के क्रम में प्रत्याशी चयन को लेकर अन्य सभी आयामों में अन्य दलों को काफी पीछे छोड़ चुकी भारतीय जनता पार्टी मेरा घर भाजपा का घर, कमल दीवाली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित एवं उत्साहित करने की दिशा में गतिविधियां जारी है. तेजी से चल रहे प्रचार अभियान में नई जान फूंकने शाह का दौरा प्रभावी भूमिका निभाएगा और प्रदेश में 65 प्लस सीटों के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगा.