शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 3 सितंबर को फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में शिवराज सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।

25 सितंबर को फिर एमपी आएंगे पीएम मोदी: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

दरअसल, मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से जीत का आशीर्वाद लेने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 सितंबर को चित्रकूट से इसकी शुरुआत करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों पर है। इसके बाद चार और यात्राएं अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग इलाकों से शुरू की जाएंगी।

सागर दलित हत्याकांड: कमलनाथ के आरोप पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- ये जाति उत्पीड़न का मामला नहीं, कांग्रेस कर रही राजनीति

आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई मीटिंग में यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और यात्रा के प्रदेश संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

VIDEO: कलियासोत डैम में मगरमच्छ ने किया गाय का शिकार, 13 शटर के पास की घटना