मुंबई. पॉपुलर शो Kaun Banega Crorepati 13 कई लोग सिर्फ Amitabh Bachchan के कारण देखना पसंद करते हैं. शो के 13वें सीजन का फिनाले वीक चल रहा है. इस हफ्ते दर्शकों को शो में भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा. हर रोज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां हॉट सीट पर दिखाई देंगी. वहीं, अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें Ayushmann Khurrana और डायरेक्टर Abhishek Kapoor के साथ Amitabh Bachchan मस्ती- मजाक करते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ ने अभिषेक कपूर से मांगा काम

वीडियो में देखा जा सकता है कि Ayushmann Khurrana और Abhishek Kapoor हॉट सीट पर बैठे हुए हैं. Amitabh Bachchan कहते हैं, ‘इस हॉट सीट पर कई डायरेक्टर्स आते हैं और मैं अक्सर उनसे गुजारिश करता हूं कि आप लोगों ने इतनी फिल्में बनाई हैं. आपके सामने जो बैठा है वह भी काम करने के लायक है. कभी आपने मेरी तरफ ध्यान नहीं दिया. कभी मौका दीजिए जिससे मैं आपकी सेवा कर सकूं. कभी मुझे भी मौका मिल जाए सेवा करने का’

इसे भी पढ़ें – Nora Fatehi के साथ इस सिंगर ने शेयर किया रोमांटिक फोटो, लोग कर रहे ऐसे कमेंट … 

अभिषेक ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

अमिताभ की बात सुनकर डायरेक्टर Abhishek Kapoor कहते हैं, ‘अमिताभ जी अगर मैं टीवी ना देखू और अखबार में आपके बारे में ना पढूं, तो भी मैं आपके बारे में रोज सोचता हूं’. Amitabh Bachchan उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘शांत हो जाइए. जितने भी डायरेक्टर आए हैं, सबकी कहानी यही होती है’.

https://www.instagram.com/p/CXbSt38h_5j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

अमिताभ ने डायरेक्टर से कही ये बात

Abhishek Kapoor आगे कहते हैं, ‘मैं सच कह रहा हूं. मैं कितनी बार सोचता हूं. फिल्म में मैं कहां क्या जोड़ू आपके लिए. एक हीरे जैसी फिल्म जुड़ती है, लेकिन आप तो एक उबलता हुआ एक सूरज हो. उसमें क्या जोड़ूं? मैं अपने आपको इतना इंकॉम्पिटेंट समझता हूं जब आपके बारे में सोचता हूं. इस पर Amitabh कहते हैं. ‘कितना बड़ा बहाना बना रहे हैं. तारीफ करते हैं ये, लेकिन काम नहीं देते हैं. अमिताभ की ये बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें – टी20 मैच : पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 63 रनों से वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने बनाया अर्धशतक … 

बॉक्स ऑफिस पर छा गई फिल्म

बता दें कि इन दिनों Ayushmann Khurrana और Vani Kapoor अपनी नई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.