रायपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से फैंस उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं. बॉलीवुड से भी लगातार उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. हालांकि अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि इस बार वे अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मना रहे हैं और मुंबई में भी उनके रहने की संभावना न के बराबर है.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने भी अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘भारत को उनकी सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक कार्यों में योगदान पर गर्व है. मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन थे और मां तेजी बच्चन थीं.
अमिताभ बच्चन के बारे में खास बातें
अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल में पढ़ाई की. जहां उनका रुझान थिएटर की तरफ हुआ. थियेटर ग्रुप ‘पृथ्वी’ से प्रभावित होकर उन्होंने थिएटर में प्ले करना शुरू किया.
बिग बी की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी, जो असफल रही. इसके बाद बैक टू बैक उन्होंने 7 असफल फिल्में दीं. यहां तक कि उन्होंने मायानगरी छोड़ने तक का फैसला कर लिया था, लेकिन इसी बीच उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर मिली, जिसने रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया.
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आनंद, जंजीर, अभिमान, दीवार, शहंशाह, शोले, मिली, नमक हराम, त्रिशूल, चुपके-चुपके, दो अनजाने जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया. अमिताभ को चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 15 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है.
अमिताभ बच्चन पद्म श्री, पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं.