अमिताभ बच्चन एक बार फिर से Kaun Banega Crorepati से आपको मालामाल करने की शुरुआत करने वाले हैं. शो के सीजन 15 के लिए शनिवार रात से पंजीकरण शुरू हो गया है. खुद अमिताभ बच्चन ने इसकी घोषणा की. आइए बताते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें और अन्य जानकारी.

अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा, ‘Kaun Banega Crorepati के 15वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल रात नौ बजे से शुरू हो गए हैं.’ इस ट्वीट के साथ ही फैंस शो की खुशी चरम पर है. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लिए रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके हैं. पहला तो आप SMS के जरिए भी पंजीकृत कर सकते हैं तो दूसरा ऐप के जरिए. तो पहले जानिए मैसेज के जरिए कैसे KBC 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करें. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

मोबाइल फोन से SMS के जरिए करें रजिस्ट्रेशन

मैसेज में KBC टाइप कीजिए.

  • फिर स्पेस दबाई और सही सवाल का जवाब लीखिए
  • फिर स्पेस दबाई और अपनी उम्र नंबर में लीखिए
  • फिर एक और स्पेस दीजिए और मेल/फीमेल/ओ लिखिए
  • फिर मैसेज 509093 पर भेजिए

SonyLiv के जरिए भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आप प्ले स्टोर से सोनी लिव की ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद अपने फोन नंबर डालकर इस ऐप में लॉगइन करें. फिर Kaun Banega Crorepati रजिस्ट्रेशन पेज पर जाइए. यहां सवाल और ऑप्शन दिए होंगे. सवाल के सही जवाब पर क्लिक करें.